YouTube ऑनलाइन विडियो देखने की सबसे पॉपुलर साइट है लगभग सभी इंटरनेट users एक बार YouTube पर विडियो देखते हैं। शायद ही कोई ऐसा इंटरनेट यूसर होगा जिसने कभी भी YouTube पर विडियो न देखा हो। यूट्यूब पर हर रोज़ हज़ारो Videos share किये जाते हैं, और जो लोग इन videos को YouTube पर अपलोड करते हैं वो सभी इनसे अच्छी ख़ासी कमायी भी करते हैं 🙂
आज इस पोस्ट में मैं आपके साथ YouTube के बारे मे कुछ ऐसा interesting Facts share करूँगा जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा।

Source – androidauthority
YouTube एक ऐसी साइट है जिसपे आप हर तरह के videos देख सकते हो like Science Videos, Movies, म्यूजिक Videos,funny videos etc… मैं जब भी Youtube देखता हु तो frank videos और कुछ ऐसे videos देखता हूँ जो intresting और मजेदार होते हैं जैसे……… 🙂
- Earth from Space
- Power of Nuclear Bomb
- Gold Digger Franks and related videos 🙂
- Etc….
इसके अलावा आप बहुत सारे videos देख सकते हो जैसे अगर आप कोई फोन बगैरह खरीदना चाहते और आपको समझ नहीं आ रहा की कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा तो इसके लिए आप यूट्यूब पर बहुत Phones के Reviews Video देख सकते हो। Well चलिये अब जानते हैं यूट्यूब के बारे मे कुछ interesting facts in Hindi.
Intreresting Facts About YouTube in Hindi [यूट्यूब के बारे मे रोचक जानकारी]
1. शायद बहुत से लोगो को इसके बारे मे नहीं पता होगा कि YouTube को Google ने नहीं बल्के Chad Hurley, Jawed karim और Steve chen ने बनाया था. YouTube के ये 3नो founder Paypal के लिए काम किया करते थे। बाद मे YouTube को गूगल द्वारा खरीद लिया गया।
2. YouTube का सबसे पहला विडियो “ Me at Zoo” Jawed Karim द्वारा 23 अप्रैल 2005 को किया गया था
3. YouTube पर हर सेकंड मे 100000 से भी ज्यादा विडियो अपलोड किये जाते हैं ।
4. YouTube पर सबसे ज्यादा high Quality Videos अपलोड किये जाते हैं ।
5. YouTube पर देखे गए हर video के टाइम को अगर जोड़ा जाए तो 1700-1800 साल होते हैं।
6. YouTube अभी दुनिया के 60+ देशों मे 75+ अलग अलग Languages मे available है।
7. दुनिया मे जितने भी इंटरनेट users हैं उनमे से हर तीसरा user यूट्यूब पर विडियो देखता है।
8. YouTube का जो सबसे ज्यादा पॉपुलर YouTube चैनल वो हर साल $5 million से लेकर $10 Million तक कमाते हैं।
9. YouTube का सबसे ज्यादा famous सुपर हीरो Batman है।
10. YouTube पर सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला विडियो GANGNAM STYLE है इस विडियो को अब तक 2,795,281,766 बार देखा गया है।
11. YouTube.com डोमैन name 2005 मे रजिस्टर किया गया था स्टार्टिंग मे यूट्यूब का नाम “Universal Tube & Rollform Equipment” था बाद मे इसका नाम UTubeonline किया गया और finally इसका नाम YouTube ही रखा गया ।
12. YouTube को हर महीने लगभग 1 billion से भी ज्यादा users यूस करते हैं।
13. Germany मे यूट्यूब के मोस्ट पॉपुलर 60% videos blocked हैं।
14. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा Unlike किया गया विडियो“Justin Bieber – Baby ft. Ludacris” है इस विडियो को 7 Million बार unlike किया गया है.
5. YouTube का सबसे पहला headquarter pizzeria and Japanese restaurant San Mateo, California मे था।
- YouTube पर videos अपलोड करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये
- महज़ 24 साल की उम्र में 4000 करोड़ की कंपनी बनाने वाले लड़के की कहानी
- महज़ 24 साल की उम्र में 4000 करोड़ की कंपनी बनाने वाले रितेश अग्रवाल की सक्सेस स्टोरी
- सफल ब्लॉगर कैसे बने 10 तरीके हिंदी में
- Struggle Quotes in Hindi (संघर्ष पर अनमोल विचार)
- 20 Motivational हिंदी Quotes जो आपकी life बदल सकते हैं
We Hope आपको यूट्यूब के बारे मे ये intresting जानकारी पसंद आएगी और आपको यूट्यूब के बारे मे कुछ नया जानने को मिला 🙂 अगर इसके अलावा आप कुछ और जानकारी यूट्यूब के बारे मे share करना चाहते हो तो आप comments करके बता सकते हो.
इस जानकारी को अपने फ़्रेंड्स के साथ facebook, Google+ और दूसरे सोश्ल मीडिया Sites पर Share करना न भूले। 🙂
बहुत ही उम्दा लेख …. शानदार प्रस्तुति …. Thanks for sharing this!! 🙂 🙂
bahut hi accha Post likha he