Hello दोस्तों आज हम आप सभी के लिये बहुत ही बढ़िया Emotional Shayari in Hindi में लेकर आए हैं अगर आप Emotional हैं और आप अपनी बातों की शायरी मे कहना चाहते हैं। तो यहाँ से आप अपनी पसंद की शायरी के साथ अपने Emotions अपने दोस्तों के साथ Facebook और WhatsApp पर आसानी से शेयर कर सकते हैं। इसलिये आज हम यहाँ आप सभी के साथ बेस्ट Emotional Shayari Collection लेकर आए हैं।
Emotional Shayari in Hindi For Whatsapp
जिन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना सही गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहब्बत आसान हैं,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखा देना…
ना उसने मुड़ कर देखा, ना हमने पलट कर आवाज़ दी !
एक अजीब सा वक़्त था जिसने हम दोनोँ को पत्थर बना दिया
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत सब फ़रेब के आईनें हैं
हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं
ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमे सिर्फ़ हैं उनसे ना मिलने का गम,
जीते हैं इसलिए कि हमारे कहलायेंगे वो
मरते नही इसलिए कि अकेले रह जायेंगे वो.
किसी की याद मे इतना उदास ना हुआ कर ऐ दोस्त !
लोग नसीब से मिलते है उदासीयो से नही !!
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया
वो रोए तो बहुत… पर मुहँ मोड़कर रोए…
कोई तो मजबूरी होगी… जो दिल तोड़कर रोए…
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े…
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए…
दिल से दिल की दूरी नहीं होती !
काश कोई मज़बूरी नहीं होती !
आपसे अभी मिलाने की तमन्ना है!
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती !
Emotional Shayari in Hindi For Facebook
मै कुछ लिखूँ और तेरा जिक्र ना हो
वो तो मुकुल की शायरी की तौहीन होगी.
तुम ही हो एक मेरे,
दिल को बस यही करार रहा…
लौट आओगे एक दिन तुम,
आखिरी सांस तक बस तेरा ही इन्तजार रहा…!!!
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में !
सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में !
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे !
तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में !
जायका अलग है हमारे लफ़्जो का
कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता
बस यही सोचकर कोई सफ़ाई नही दी हमने,
कि इल्जाम भले ही झूठे हो पर लगाये तो तुमने हैं…
2 Line Emotional Shayari in Hindi
आज भी दिल का एक कोना तेरी मोहब्बत के वादों से भरा पड़ा है !!
महफूज रखता हूँ दिल में तेरे इश्क का फसाना
आँखों से पढ लिया करो, क्या जरूरी है बताना
मेरी किस्मत में नही लिखा था तुम्हारा साथ,
फिर भी ख़ूबसूरत था मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ…
जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं…
रोकना मेरी हसरत थी और जाना उसका शौक़ !
वो अपना शौक़ पूरा कर गया मेरी हसरते तोड़ कर !!
दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है
Emotional Shayari in Hindi For GF
यादाश चाहे कितनी भी बुरी हो बस वही
याद रह जाता हैं जिसे हम भूलना चाहते हैं…
इश्क़ में मैने वो सबूत भी दिए जिनको खरीदने में मेरा जागीर बिक गया कमबख्त इश्क़ मेरा फिर भी झूठा निकला !!
हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज
यादाश चाहे कितनी भी बुरी हो बस वही
याद रह जाता हैं जिसे हम भूलना चाहते हैं…
बहुत ही आसान है, जमीं पे
आलीशान मकानों का बना लेना !
दिल में जगह बनाने में,
जिन्दगी गुजर जाया करती है !!
इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो
.लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो
Emotional Shayari in Hindi For BF
दर्द हैं दिल में पर इसका ऐहसास नहीं होता,
रोता हैं दिल जब वो पास नहीं होता,
बरबाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में,
और वो कहते हैं कि इस तरह प्यार नहीं होता!
तुझे ही फुरसत ना थी मेरे किसी अफसाने को पढ़ने की ऐ सनम !
हम तो बिकते रहे तेरे शहर में, दर ब दर किताबों की तरह !!
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे
तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की ..
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की.
Sad Emotional Shayari in Hindi
क्यों कोई चाह कर महोब्बत निभा नहींपाता !
क्यों कोई चाह कर रिश्ता बना नहीं पाता !
क्यों लेती है जिंदगी ऐसी करवट !
कि कोई चाह कर भी प्यार जता नहीं पाता !!
दो मुलाक़ात क्या हुई हमारी तुम्हारी
निगरानी मे सारा शहर लग गया
वो उम्र भर कहते रहे तुम्हारे सीने में दिल ही नहीं..
दिल का दौरा क्या पड़ा, ये दाग भी धुल गया.
उसने कहा “तुम मे पहले जैसी अब बात नही !
मैने कहा “जिन्दगी में तुम्हारा जो अब साथ नही !
उसने कहा “अब भी किसी की आंखो मे डुब सकते हो !
मैने कहा “किसी की आंखो मे अब वो बात नही !!
Emotional Shayari in Hindi on Life
कोई लफ्ज़ नही फिर भी कलम उठाई है
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी है
अभी ज़रा वक़्त है,
उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त तो आने दो।
जब तुम किसी खास के लिए उदास और रो रहे होते हो !
उस समय वो किसी और के साथ हँस रहे होते है !!
यूँ तो कोई सबूत नहीं है कि वो मेरे है
ये दिल का रिश्ता तो बस यकीन से चलता है
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.
Emotional SMS in Hindi For Girlfriend
सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा !
जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है !!
ना तुमको खबर हुई ना ज़माना समझ सका
हम चुपके-चुपके तुम पे कई बार मर गए
घुटन सी होने लगी है,
इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ,
तुम्हे मनाते हुए.
हमने सोचा था की बताएंगे सब दुःख दर्द तुमको !
पर तुमने तो इतना भी न पूछा की खामोश क्यों हो !!
जनाब की मोहब्बत का तरीका भी खुशनूमा है
गला दबाकर कहती है हमे बाँहो मे भर लो
मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया…
दिल तोड दिया मेरा उसने
और इल्जाम मुझपर लगा दिया.
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी…
पहले पागल किया..
फिर पागल कहा..
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.
जान जब प्यारी थी,
तब दुश्मन हजार थे…
अब मरने का शौक हैं,
तो कातिल नही मिलते…
दिल में आने का रास्ता होता हैं
पर जाने का नही,
इसलिए लोग दिल से जाते हैं तो
दिल तोड़ के जाते हैं…
दिल में आने का रास्ता होता हैं
पर जाने का नही,
इसलिए लोग दिल से जाते हैं तो
दिल तोड़ के जाते हैं.
लौट आती है हर बार दुआ मेरी ख़ाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर ख़ुदा रहता हैं.
mast yaar bahut accha hi kya aap name bala stutes bana sakte hi